जो सवाल है ना दोस्तों मुझे कमेंट सेक्शन में कितने लोगों ने और कितनी बार पूछा है एक औरत संतुष्ट होने में कितना समय लेती है? इस सवाल का जवाब देने के लिए तो जिसने औरत को बनाया ना उसके पास भी नहीं होगा वह भी कहीं नहीं कहीं कंफ्यूज होगा कि पता नहीं यार कितना समय लेती है ! लेकिन आप लोग अब मुझे यह सवाल कर रहे हैं ! तो तो मेरा यह पूरा फर्ज बन जाता है ! कि मैं आप लोगों को इसके बारे में बताऊं !आई होप में उम्मीद करती हूं कि आप सभी लोगों को मेरा यह जवाब आपको संतुष्ट कर पाऊंगी ! एक औरत के संतुष्टि या इस प्रकार भी आप कह सकते हो, कि उसकी फिजिकल तृप्ति यह इस चीज पर डिपेंड करती है !कि उसको भूख कितनी है ! और अगर उसे भूख है तो उसे किस चीज की भूख है !

एक औरत संतुष्ट होने में इतना समय लेती है ! और उसे संतुष्ट कैसे किया जाए ?
एक औरत संतुष्ट होने में इतना समय लेती है ! और उसे संतुष्ट कैसे किया जाए ?

इसे आप बिल्कुल इस तरह से समझिए कि कोई इंसान है ! जिसे 1 रोटी की भूख है कोई होता है जिसे 4 रोटी की भूख होती है कोई होता है जिसे 6 की होती है और कोई होता है जिसे 8 रोटी की भूख होती है ! इसी तरह से एक जो औरत होती है, उसकी यौन इच्छा उसकी सेक्स करने की इच्छा कोई औरत तो ऐसी होगी ! कि वह एक ही बार में एक ही राउंड में हाथ खड़े कर देगी ! की यार बस अब तो बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है ! पलंग तोड़ के रहेगा क्या ! वहीं दूसरी तरफ कोई औरत ऐसी भी होगी ! कि जहां दो-तीन राउंड ना हो जाए ! वह दो-तीन बार अपना पानी न निकाल दे ! उसे लगेगा ही नहीं की पलंग तोड़ परफॉर्मेंस हुई है ! अब यह तो दोस्तों हो गई डाइट की बात ! की आपको पता लग गया कि इसकी डाइट जो है ! वह तीन चार रोटी की है यह चीज आपको पता लग गई ! अब बात यह है कि आप उसे थाली में वह खाना परोस कर दे रहे हो !

एक औरत संतुष्ट होने में इतना समय लेती है ! और उसे संतुष्ट कैसे किया जाए ?

तो उसमें उसकी पसंद का खाना है ! खाने का मतलब यह है कि किसी को जलेबी पसंद है ! और आप उसे रसगुल्ला दे रहे हो ! अगली का समोसे खाने का मन है ! और आप उसे आलू गोंडे खिला रहे हो ! पेट तो उसका भरेगा, ऐसा नहीं है ! कि उसका पेट नहीं, भरेगा कचरा थोड़ी ना ले रही है ! औजार ले रही है, लेकिन वह संतुष्ट नहीं हो पाएगी ! जिस लेवल पर उसे होना चाहिए ! मतलब आप उसे जिस तरह से कर रहे हो, उसकी पसंद के हिसाब से कर रहे हो ! तो सामने वाली का पेट भी भरेगा ,और वह तृप्त होती है, उसका मन खुश होता है ! दोनों चीज में फर्क है, ना अब सारा जो खेल, वह शुरू तो यही से होता है ! कि आप उसे समझ पा रहे हो ! अपने पार्टनर को समझ पा रहे हो, आखिर वह चाहती क्या है ! आप उसे संतुष्ट कर पा रहे हो , आप उसकी फिजिकल नीड को समझ पा रहे हो ! आप यह समझ पा रहे हो, कि उसकी यौन इच्छा क्या है ! वह किस तरह से सब चीजों को करना चाहती है !

  • अगली का मन है कि वह मुझे गर्दन पर किस करें, मेरी गर्दन को सहलाए ,वहां पर आप उसे रेगुलर सहलाएं, लेकिन आप उसे उसके पार्ट को छोड़कर पूरी ब्रो पूरी बॉडी पर चार्ट रहे हो ! सब दूर अपने हलचल मचा रखी है, खुजली मचा रखी है ! लेकिन जहां पर सबसे ज्यादा प्लेजर आता है ! उसे चीज को छोड़ रखा है ! आपने गार्डन उसका रोमांटिक जॉन है, उसे वहीं पर किस करने से, वहीं पर चुमने से उसे वहीं पर टच करने से ज्यादा फीलिंग आती ! और आपने उसी को छोड़ रखा है , और पूरी बॉडी को नाप रखा है !
  • अब कुछ औरतें या लड़कियां ऐसी होती है ! जिन्हें सेक्स के दौरान रोमांटिक होना बहुत ज्यादा पसंद होता है ! उसका मन होता है कि उसका जो पार्टनर है ! वह उसे चूमता रहे Kiss 😘 करता रहे ! और सहलाता रहे, मेरे होठों को लॉलीपॉप समझ के हमेशा अपने मुंह में ही डाले रखें ! अब अगला जो होता है, वह पूरी बॉडी के साथ तो खेलता है ! लेकिन होठों पर Kiss बहुत कम करता है !उन्हें लॉलीपॉप समझता ही नहीं !और जिस प्रकार से वह चाहती है, उसे प्रकार से उसे वह होटों पर चमता ही नहीं, और अगर चूमता भी है ! तो दो चार बार चुम्मा और अपना मैन एक्शन शुरू !
  • अब कुछ औरतें और लड़कियां इस प्रकार भी होती है ! कि वह चाहती है, कि मेरे साथ जो मेरा पार्टनर है ! वह अक्षय कुमार बनकर मुझे रगड़ के उछाले ऊपर-नीचे , मेरे साथ जंपिंग-जंपिंग खेलें , मेरे साथ बहुत हॉट तरीके से गेम खेलें, अगला स्पाइडर-मैन बन जाए मैं शक्तिमान बन जाऊं, उसे उछल कूद करके सेक्स करना पसंद है ! और इंजॉय करना है, यही उनकी नीड है, तो इस प्रकार कुछ अलग-अलग नीड होती है , औरतों की ,और लड़कियों की !
एक औरत संतुष्ट होने में इतना समय लेती है ! और उसे संतुष्ट कैसे किया जाए ?

जो मैंने आपको कुछ एग्जांपल देकर बताई अब दोस्तों यह वेरी करता है ! फीमेल टू फीमेल कि उसकी पसंद क्या है ! और वह तो ऐसा है , दोस्तों की जब तक आप उससे पूछोगे नहीं , उसकी नीड को नहीं समझोगे , उसे कम्युनिकेट नहीं करोगे , उससे बात नहीं करोगे , आपको कैसे पता चलेगा कि, वह किस तरह से लेना चाहती है ! किस तरह से करना चाहती है ! लेकिन एक चीज में आपको बता रही हूं ! कि आपने इस तरह से चीजों को परफॉर्मेंस किया, जिस तरह से वह आपकी पार्टनर जो है ! वह चाहती है, उसकी पसंद का ख्याल रखा, जो अभी आपको एक घंटा लगता है ना, उसे सेटिस्फाई करने में, पसंद के बाद 10 मिनट में कहानी खत्म है उसकी !

तो कहने का मतलब यह है कि, आप अपनी पार्टनर की नीड को समझ कर के चीजों करो, खेलकूद करो ज्यादा टाइम नहीं लगेगा ! आपको उसे सेटिस्फाई करने में वरना लगे रहi ! घटा दो घंटा पड़े रहो उसके ऊपर उससे कोई , फायदा नहीं होने वाला ! अब कुछ लोगों को क्या है ! ना के प्रकार का भरम भी होता है , कि ज्यादा टाइम लगाना मतलब मर्दाना को साबित करना होता है !तो उन लोगों को इस मन सेट को बदलने की जरूरत है ! कि एक औरत या लड़की को संतुष्ट करने के लिए मर्दानगी की नहीं, बल्कि कलाकारी की जरूरत होती है !अब आप अपने आप से सवाल पूछो कि क्या आप हो कलाकार
या नहीं

1 thought on “एक औरत संतुष्ट होने में इतना समय लेती है ! और उसे संतुष्ट कैसे किया जाए ?”

  1. I have a high sex drive and j pleasure myself like 8 9 times a days and in still hard and horny ais there anything you can help me out with

    Reply

Leave a comment